संदिग्ध हालत में 87 भेड़-बकरियों की मौत
Saharanpur News - गुरुवार रात नई बस्ती में 87 भेड़-बकरियों की संदिग्ध मौत हो गई। पशुपालक ऋषिपाल ने सुबह अपने बाड़े में 70 भेड़ और 16 बकरियां मृत पाईं। पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर उन्हें गड्ढा खुदवाकर दबा...

गुरुवार रात नई बस्ती में संदिग्ध हालत में 87 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर उन्हें गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया। घटना से पशुपालक के परिवार में कोहराम मचा है। ऋषिपाल पुत्र कंटू पाल भेड़-बकरियां पालता है। गुरुवार शाम उसने जंगल से अपनी सभी 120 भेड़ बकरियों को चराने के बाद घर के निकट ही बाड़े में बंद कर दिया था। सुबह करीब 4 बजे जब वह अपने अन्य पशुओं को चार डालने गया तो 70 भेड़ 16 बकरियां मृत मिली। 15 लाख रुपये से अधिक कीमत की भेड़ बकरियां मरी हुई देख उसके होश उड़ गए।
उसने तुरंत इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समीर दत्त शर्मा, पशु चिकित्सक अंकित कुमार व डॉ. राहुल सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कर उन्हें गड्ढा खुदवाकर दबवाया। चार घायल भेड़ों का उपचार चल रहा है। पशु चिकित्सको ने मानना कि रात्रि में भेड़ बकरियों के बाड़े में किसी जानवर द्वारा घुसकर हमला करने से भेड़-बकरियों में फैली दहशत के बाद उनमें मची भगदड़ से वह एक दूसरे के उपर जा गिरी जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




