सफाईकर्मियों ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ आगे बढ़ाये सेवा के हाथ
Saharanpur News - बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने अपने वेतन से राहत सामग्री खरीदी। सफाई नायक कुलदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने चावल, चीनी, तेल, आटा और पानी की बोतलें जुटाई। यह सामग्री...

बाढ़ की विभिष्का से हर आदमी व्यथित है। जिसके चलते सभी लोगों द्वारा पीडितों के लिए सेवा के हाथ आगे बढ रहे है। इसी श्रंखला में नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने वेतन से राहत सामग्री खरीद कर भिजवाई। सफाई नायक कुलदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से सामर्थ्य अनुसार वेतन देकर चावल, चीनी, तेल, आटा व पानी की बोतल आदि राहत सामग्री खरीदवाने में सहयोग किया। उक्त राहत सामग्री दैदनोर गुरुद्वारे के माध्यम से सेवादार पंजाब भिजवायेंगे। सफाई नायक कुलदीप कुमार, शहनवाज पीरजी, बिजेंद्र उर्फ फन्दी, सतीश भगतजी, बॉबी, दीपक कुमार, मन्नु आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




