ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकरोडों के फर्जीवाड़े में मुम्बई पुलिस ने सहारनपुर से सनी को लिया हिरासत में

करोडों के फर्जीवाड़े में मुम्बई पुलिस ने सहारनपुर से सनी को लिया हिरासत में

मुम्बई पुलिस ने की सनी नागपाल को हिरासत में लेने की पुष्टि की, अपने साथ ले गए मुम्बईराधे ट्रेडिंग कंपनी की 21 अचल संपत्तियों को भी जब्त करने का दावा करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में मुम्बई पुलिस ने...

करोडों के फर्जीवाड़े में मुम्बई पुलिस ने सहारनपुर से सनी को लिया हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 13 Nov 2017 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मुम्बई पुलिस ने की सनी नागपाल को हिरासत में लेने की पुष्टि की, अपने साथ ले गए मुम्बईराधे ट्रेडिंग कंपनी की 21 अचल संपत्तियों को भी जब्त करने का दावा करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में मुम्बई पुलिस ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की है। मुम्बई पुलिस के द्वारा सहारनपुर में दबिश देकर यहां से हर्षा ट्रेडर्स के मालिक सनी नागपाल को हिरासत में लिया है। वह उसे अपने साथ मुम्बई ले गये हैं। मुम्बई पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मचा है। सनी के पिता को एक साल पहले ही 34 करोड़ की देनदारी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। मुंबई पुलिस की इकॉनॉमिक ऑफेंसेस विंग (ईओडब्लू) ने 10 नवंबर की रात को सनी नागपाल की हिरासत में लिया और अपने साथ मुम्बई लेकर चले गये। जिसके संबंध में उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मुम्बई पुलिस के द्वारा पिछले साल सनी के पिता रमेश नागपाल प्रोपराइटर श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी को 34 करोड़ रुपये का बकाया अदा न कर पाने पर ईओडब्लू, मुंबई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने एनएसईएल डिफॉल्टर श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी की 21 अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिनका मूल्य 13 करोड़ रु. से अधिक है। ईओडब्लू के अधिकारियों का कहना है कि श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी ने कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी और हर्षा ट्रेडर्स को पैसे का हस्तांतरण किया था। सनी नागपाल हर्षा ट्रेडर्स का प्रोपरायटर है। इसके अलावा हर्षा ट्रेडर्स और आर. एस. नागपाल ट्रेडर्स प्रा. लि. एनएसईएल में श्री राधे ट्रेडिंग कंपनी के ग्राहक थे। सनी नागपाल अपने पिता रमेश नागपाल के साथ आर. एस. नागपाल ट्रेडर्स प्रा. लि. के डायरेक्टरों में से एक है। श्री राधे ट्रेडिंग कं. के दोनों ग्राहकों, यानि हर्षा ट्रेडर्स और आर. एस. नागपाल ट्रेडर्स प्रा. लि. का प्रमुख व्यक्ति सनी नागपाल है। जिसे उन्होंने हिरासत में लिया है और मुम्बई में उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें