दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट में 434 छात्रों ने लिए प्रवेश
एमएसयू ने संबद्ध महाविद्यालयों के लिए दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट जारी की, तीसरी लिस्ट शुक्रवार को जारी होगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26717 छात्रों ने प्रवेश लिया है। रिक्त सीटों पर प्रवेश की...
एमएसयू से संबद्ध महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट के प्रवेश गुरुवार को हुए। अब शुक्रवर को तीसरी ओपन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। शाम पांच बजे तक महाविद्यालयों ने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया। साथ ही विवि पोर्टल पर प्रवेश के संपुष्ट किया। तीन मेरिट लिस्ट और दो ओपन मेरिट लिस्ट के बाद अभी तक कुल 26717 छात्रों ने प्रवेश लिए हैं। विवि के प्रवेश समन्यवक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि एडेड कालेजों की रिक्त सीटों पर प्रवेश का छात्रों के पास अंतिम अवसर है। जो छात्र में पूर्व में पंजीकृत है लेकिन अप्रवेशित है उनके नाम ओपन मेरिट लिस्ट में शामिल किए जा रहे हैं। सीटे रिक्त रहने की दशा में ही सेल्फ फाइनेंस कालेज में छात्रों को पंजीकरण का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्र मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अविलंब अपने प्रवेश को कंफर्म कर लें। दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट में मात्र 434 छात्रों ने प्रवेश लिए हैं। अब शुक्रवार को तीसरी ओपन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके प्रवेश शनिवार को होंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।