कार को साइड देने को लेकर मां-बेटे से मारपीट
कार को साइड देने के विवाद को लेकर दो दिन पहले महिला और उसके बेटे से मारपीट हुई थी। मारपीट का आरोप भाजपा नेताओं पर लगाया गया है। जानकारी के अनुसार...

कार को साइड देने के विवाद को लेकर दो दिन पहले महिला और उसके बेटे से मारपीट हुई थी। मारपीट का आरोप भाजपा नेताओं पर लगाया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया था, लेकिन दबाव बनने पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। फोटो और तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर घटना चर्चाओं में है।
मामला थाना मंडी क्षेत्र के रामलीला भवन के पास का है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रात में कार सवार परिवार भगत सिंह चौक से रामलीला भवन की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भवन के पास पहुंचे तो आगे सड़क पर एक भाजपा नेता की कार खड़ी थी। जिसमें ड्राइवर बैठा था। कार सवार व्यक्ति ने साइड मांगा, जिसे लेकर विवाद हो गया। इसी बीच भाजपा के एक पदाधिकारी के करीबी नेता वहां पर पहुंच गए और परिवार से मारपीट शुरू कर दी। भाजपा नेताओं ने महिला और उसके बेटे से बीच सड़क मारपीट की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को थाने ले गई। महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन, भाजपा नेता ने दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करा दिया।
