ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकिसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक

किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक

रामपुर मनिहारान क्षेत्र में किसानों की समस्या सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर बारदाने की कमी और किसानों के गेहूं की खरीद न किए जाने पर रामपुर मनिहारान...

किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 22 Jun 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर मनिहारान क्षेत्र में किसानों की समस्या सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर बारदाने की कमी और किसानों के गेहूं की खरीद न किए जाने पर रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर गेहूं खरीद के लिए बारदाने की समस्या दूर करने के संबंध में वार्ता की। साथ ही इस संबंध में लखनऊ भी फोन पर बात की गई।

विधायक देवेंद्र निम कहा कि डीएम से मुलाकात के बाद जनपद भर के जिन केंद्रों पर बारदाने के अभाव में गेहूं खरीद नहीं की जा रही थी बारदाना आ जाने के बाद तौल शुरू कर दिया गया है।

विधायक ने कहा कि किसानों की गेहूं खरीद की समस्या को लेकर उन्होंने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद को लेकर किसानों के आगे किसी प्रकार की समस्या को नहीं आने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें