Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMinor Girl Raped in Village Accused Arrested by Police

दुस्साहस: छात्रा को बाग में खींचकर दुष्कर्म, हंगामा

Saharanpur News - कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा से युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 8 Sep 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
दुस्साहस: छात्रा को बाग में खींचकर दुष्कर्म, हंगामा

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक छात्रा से युवक द्वारा बाग में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंचे परिजन और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली बेहट में दर्ज कराए मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि सोमवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। दोपहर बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जब परिजन गांव के पास स्थित सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति के अमरूद के बाद में पहुंचे तो वह नलकूप के कमरे में बदहवास हालत में मिली।

पीड़िता ने परिजनों को बताया कि दूसरे समुदाय का एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। शोर मचाए जाने पर मौके पर ग्रामीण और हिन्दू संगठनों के लोग पहुंचे और आरोपी मुजक्किर पुत्र मतलुब निवासी गांव पॉजरायपुर थाना बेहटकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सत्यपाल भाटी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया है।