ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसुल्तानपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सुल्तानपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

गांव सुल्तानपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राकेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील...

सुल्तानपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 23 Jul 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव सुल्तानपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राकेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। उन्होने कहा कि पेडो का संरक्षण करने से वातावरण स्वच्छ होगा और संक्रमण फैलने की संभावनाएं भी कम हो जायेगी।

गुरुवार को सुल्तानपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार राकेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ अति आवश्यक हैं हम सबको इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्हांेने कहा कि लगातार पेड़ों के कटान से वातावरण में गम्भीर बदलाव हो रहे हैं जो न केवल मानव जाति बल्कि दुनिया में मौजूद हर एक प्रजाती के लिए बेहद घातक हैं।

ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि पयार्वरण संरक्षण के लिए गांव में पौधरोपण किया गया है। उन्होने बताया कि अभियान में ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके सुखद परिणाम जल्द ही हमारे सामने आने लगेंगे। इस दौरान मनोज शर्मा, खुर्शीद अहमद सिद्दीकी, राहुल बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े