MBA Workshop at Devband Islamia Degree College Focuses on Skills Management वर्कशॉप में एमबीए के छात्रों दिए प्रबंधन कौशल के टिप्स, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMBA Workshop at Devband Islamia Degree College Focuses on Skills Management

वर्कशॉप में एमबीए के छात्रों दिए प्रबंधन कौशल के टिप्स

Saharanpur News - देवबंद इस्लामिया डिग्री कॉलेज में एमबीए के विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें प्रबंधन विशेषज्ञ मोहम्मद महताब ने कौशल प्रबंधन और वर्तमान उद्योग परिदृश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 29 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
वर्कशॉप में एमबीए के छात्रों दिए प्रबंधन कौशल के टिप्स

देवबंद इस्लामिया डिग्री कॉलेज में शनिवार को एमबीए के विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को वर्तमान उद्योग परिदृश्य एवं आवश्यक कौशल प्रबंधन विषय संबंधी जानकारियां देते हुए उन्हें कौशल प्रबंधन के टिप्स दिए।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित वर्कशॉप में प्रबंधन विशेषज्ञ मोहम्मद महताब ने कहा कि वर्तमान समय में हमे एकेडमिक डिग्री के साथ ही नए स्किल्स सीखने की जरुरत है। जिससे पढ़ाई पूरी होने के बाद बेहतर नौकरी के अवसर प्राप्त हो सके। इसके लिए नियमित अभ्यास, धैर्य और दृढ़ निश्चयता का होना जरूरी है। इन तीनों चीजों को अपनाकर ही हम अपने क्षेत्र में दक्ष हो सकते है। विभागाध्यक्ष खालिदा जोया ने भी कौशल प्रबंधन पर अपने विचार रखें। इस्लामिया डिग्री कालेज देवबंद के प्राचार्य वकील अहमद ने गोष्ठी में आए वक्ताओं का आभार जताया। इस दौरान डा. अनवर पाशा, इंगलिश स्पीकिंग एंड पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कोर्स के कोआर्डिनेटर यूनुस, आतिफा कुलसुम, आदित्य धीमान, पारस, हुमैस, अब्दुल समद, जाबिर, हफसा, सकीना, रितु, मेहरबान, समीर और नवाजिश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।