
जीवन में खुशहाली के लिए पौधों का संरक्षण आवश्यक : महापौर
संक्षेप: Saharanpur News - महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि पौधों का संरक्षण खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक है। औद्योगिकीकरण के समय में वृक्षारोपण की जरूरत है, क्योंकि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर शुद्ध प्राणवायु देते हैं।...
महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए पौधों का संरक्षण उतना ही आवश्यक है जितना धन और अन्य संसाधन। औद्योगिकीकरण व शहरीकरण के दौर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण समय की जरूरत है, क्योंकि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हमें शुद्ध प्राणवायु देते हैं। महापौर ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित अमृत सरोवर पर ‘एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जकरांडा व गुलकाशिया के पौधे लगाए। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित पांडेय ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में उद्यान प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त जे.पी. यादव भी मौजूद रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




