मां शाकुंभरी देवी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा क्षेत्र
Saharanpur News - झंडा मेले में द्वादशी पर्व पर सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्त माता के भजनों पर नाचते गाते हुए दर्शन करने पहुंचे। मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यह मेला...

झंडा मेले में द्वादशी पर्व पर शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब उमड पड़ा। श्रद्धालु भारी संख्या में डीजे पर चल रहे माता के भजनों पर नाचते गाते मां शाकुंभरी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा ले जाई जा रही मनमोहक झांकियां क्षेत्र वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जिन्हें देखने के लिए मार्ग किनारे स्थित गांवों में भीड़ लगी रही। यह मेला चर्तुदशी पर्व तक चलेगा। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। गुरुवार को झंडा मेले की द्वादशी पर्व पर सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर पर माता के दर्शनों को डीजे पर चलाये जा रहे भजनों पर नाचते गाते पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रद्धालु भारी संख्या में डीजे पर चल रहे माता के भजनों पर नाचते गाते सिद्ध पीठ पहुंच रहे हैं। जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्ति रस में डूबा नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा ले जाई जा रही मनमोहक झांकियां भी क्षेत्र वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्रद्वालुओं द्वारा लगाये जा रहे मां शाकुंभरी देवी के जयकारों समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। लाइनों में लगकर श्रद्धालु माता शाकुंभरी के दर्शन कर रहे हैं और मनोकामनाएं मांग रहे हैं। शाकुंभरी देवी मार्ग एवं सिद्धपीठ परिक्षेत्र में कई स्थानों पर विशाल भंडारों को भी आयोजन किया जा रहा है। यह मेला चतुर्दशी पर्व तक चलेगा जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के डीजे को गांव नागल। मांगी स्थित स्वागत गेट के पास ही रोक दिया जा रहा है और डीजे की ऊंचाई भी निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




