गांव नवादा में बाइकर्स ने की हवाई फायरिंग, दहशत
शुक्रवार देर रात नवादा गांव में तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने एक किसान के घर के सामने फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर किसान ने शोर मचाया, जिससे वे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई...
थाना क्षेत्र के गांव नवादा में शुक्रवार देर रात एक किसान के घर के सामने दहशत फैलाने के इरादे से नकाबपोश बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने फायरिंग की। जब किसान ने उठकर देखा तो उसने शोर मचाया दिया। जाग होने पर बाइक सवार तीनों व्यक्ति हाथों में तमंचा लहराते हुए वहा से फरार हो गए। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे गांव नवादा निवासी रविंद्र पुत्र लाल सिंह अपने घर के बाहर सो रहा था। तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश वहां आए। उन्होंने दहशत फैलाने के इरादे से हवा में फायरिंग की। रात में फायरिंग की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जब उसने बाहर आकर शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर इससे पहले गांव वासी वहां आते तीनों बाइक सवार हाथों में तमंचा लहराते हुए वहा से फरार गए। किसान के घर के सामने फायरिंग होने की घटना ने पूरे गांव में दहशत पैदा कर दी। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।