मेडिकल स्टोर मलिक को अज्ञात बाइक सवार ने गोली मारी
Saharanpur News - सोमवार शाम को इस्लामनगर में एक नकाबपोश बाइक सवार ने मेडिकल स्टोर के मालिक मोहित उर्फ कल्लू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।...
सोमवार की देर शाम गांव इस्लामनगर में मेडिकल स्टोर मालिक को नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने की सूचना से पुलिस विभाग मे खलबली मच गई। घायल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गांव इस्लामनगर निवासी मोहित उर्फ कल्लू पुत्र इसमपाल सिंह गांव में सैनी मेडिकल स्टोर के नाम से स्टोर करता है। देर शाम जब वह अपने मेडिकल स्टोर पर दवाई दे रहा था कि उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली मोहित के हाथ मे लगी है। गोली की घटना से आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित जानकारी ली। परिजन घायल को सीएचसी रामपुर मनिहारान में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार द्वारा मेडिकल स्टोर मालिक को गोली मार दी गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाइक को बरामद कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




