ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरअवैध रूप से बनाई जा रही थी मार्केट, लगाई सील

अवैध रूप से बनाई जा रही थी मार्केट, लगाई सील

शहर में चल रहे अवैध निर्माण पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसडीए की टीम ने दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही कई अन्य अवैध निर्माण को भी चुनौती दी गई...

अवैध रूप से बनाई जा रही थी मार्केट, लगाई सील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 01 Nov 2022 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में चल रहे अवैध निर्माण पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसडीए की टीम ने दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही कई अन्य अवैध निर्माण को भी चुनौती दी गई है।

एसडीए के वीसी आशीष कुमार के मुताबिक, चिलकाना रोड पर अमन पैलेस के पास अखिलेश गुप्ता द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत एसडीए के अधिकारियों से की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीए की टीम ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद भी काम को बंद नहीं किया गया। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए टीम ने सोमवार को दुकानों को सील कर दिया है। एसडीए के वीसी ने बताया कि अभी कई अन्य निर्माण पर भी टीम कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें