ट्रैक्टर से गिरकर व्यक्ति की मौत,परिवार में कोहराम
रामपुर मनिहारान के गांव महितारपुर में खेत मे काम करते समय ट्रैक्टर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर...

रामपुर मनिहारान के गांव महितारपुर में खेत मे काम करते समय ट्रैक्टर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी शयामु पुत्र कुरड़ी (50) गांव खटकाहेड़ी निवासी नेत्रपाल के यहां काम करता था। मंगलवार को वह थाना सदर बाजार के गांव महितारपुर में ट्रैक्टर से खेत मे काम कर रहा था। उसी दौरान खेत मे काम करते समय वह ट्रैक्टर से गिर गया। एकत्र लोगों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा से चिकित्सको ने उसकी हालात गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे पंकज ने घटना के संबंध में कोतवाली रामपुर में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि गांव नंदपुर निवासी शयामु थाना सदर बाजार के गांव महितारपुर में खेत में ट्रैक्टर चलाते समय गिर गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
