Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMan Allegedly Defrauded of 13 Lakh in Business Scam Police Investigating

कारोबार के लिए रुपये लेकर 13 लाख हड़पे

Saharanpur News - कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति मनीष रावत ने आरोप लगाया है कि ओजपुरा और अंकित विहार के आरोपियों ने उसे 13 लाख रुपये हड़प लिए। मनीष ने रुपये उधार दिए थे, लेकिन आरोपियों ने धोखाधड़ी की और वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 12 Sep 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
कारोबार के लिए रुपये लेकर 13 लाख हड़पे

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से कारोबार के लिए 13 लाख रुपये लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नवीनगर निवासी पीड़ित मनीष रावत आरोप लगाया है कि ओजपुरा निवासी एक आरोपी ने अंकित विहार निवासी दूसरे आरोपी ने मिलकर उनसे करीब 13 लाख रुपये हड़प लिए और अब धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित मूलरूप से गढ़वाल का निवासी है। पीड़ित का आरोप है कि पारिवारिक संबंध होने के चलते उसने रुपये उधार दिये थे। आरोपियों ने बताया कि कारोबार में बड़ा ऑर्डर मिला है और रकम की आवश्यकता है।

इस भरोसे पर मनीष ने पहले 16 व 17 मार्च 2024 को कुल चार लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये की कमी बताते हुए शेष 13 लाख रुपये की मांग की। मनीष रावत का कहना है कि एक बैंक से लोन लेकर दिनांक 14 मई 2024 को खाते में आठ लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके अतिरिक्त 11 जून को दो लाख, 14 जून को दो लाख और 15 जून 2024 को एक लाख रुपये नगद भी दिए। पीड़ित का आरोप है कि रुपये देने के बाद आरोपियों ने सप्लाई ऑर्डर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और बार-बार टालमटोल करते रहे। दबाव बनाया गया तो आरोपियों ने धमकी दी कि वे रुपये वापस नहीं करेंगे। आरोप है कि झूठे मुकदमें फंसाने की भी धमकी दी। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर कपिल देव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।