सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी व बाला सुंदरी मंदिर को करें प्लास्टिक मुक्त
डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने जिला गंगा सुरक्षा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक की। उन्होंने सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी एवं बाला सुन्दरी देवी मंदिर को...

डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने जिला गंगा सुरक्षा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक की। उन्होंने सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी एवं बाला सुन्दरी देवी मंदिर को शत-प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त बनाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अधिकारी को मां शाकंभरी देवी मेले में हुए कुडे को एकत्र कर उसे रिसाईकिल कर उसे उपयोग में लाया जाए।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को कडे निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी नगर निकाय में कूडा जलने की सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित नगर निकाय पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदुषण फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने मेला गुघाल के पर्यावरण सुरक्षा संबंधी किए गए कार्यों की रिपोर्ट नोडल विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रुप से प्रतिबंध कर जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाए। सभी विभागों को जिला गंगा प्लान के संबंध में निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित किये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिला गंगा प्लान से जिले में बहने वाली हिण्डन नदी का कायाकल्प होगा। बैठक में सीडीओ सुमित राजेश महाजन,एसडीएम सदर युवराज सिंह, एसडीओ डॉ संवेदना चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
