Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMajor Road Repairs Approved for Rural Areas 30 District Roads to be Renovated

अच्छी खबर : जिले के प्रमुख ग्रामीण मार्गों की भी सुधरेगी हालत

संक्षेप: Saharanpur News - ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अच्छी खबर है कि शासन ने 30 प्रमुख ग्रामीण और जिला मार्गों की विशेष मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये जारी किए हैं। बरसात के बाद सड़कें खस्ताहाल हो गई थीं, जिससे ग्रामीणों को...

Wed, 15 Oct 2025 07:18 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुर
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर : जिले के प्रमुख ग्रामीण मार्गों की भी सुधरेगी हालत

देहात के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही, लंबे समय से जर्जर हो रखे ग्रामीण और अन्य जिला मार्गों की सूरत बदलने जा रही है। शासन ने करोड़ों रुपये जारी कर दिए है जिससे करीब 30 प्रमुख ग्रामीण व अन्य जिला मार्गों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। खास है कि देहात क्षेत्रों में कई सड़कें एकदम खस्ताहाल हो चुकी हैं। कई पैच तो इतने खस्ताहाल हैं कि सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। बरसात के बाद हालात और बिगड़ गए थे, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ढाई दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत कार्य को स्वीकृति दे दी है।

अधिकारियों के अनुसार, स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लागत का आधा पैसा भी जारी कर दिया गया है। ताकि तत्काल काम शुरू हो सके। ग्रामीणों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय बाद सरकार ने देहात की सड़कों पर ध्यान दिया है। आगे गन्ने का सीजन है, सड़कों के सुधरने से आवागमन सुगम होगा। विशेष मरम्मत के लिए चयनित प्रमुख मार्ग जिले में जिन प्रमुख ग्रामीण व अन्य जिला मार्गों के विशेष मरम्मत की स्वीकृति मिली है, उनमें रामपुर कल्लरपुर गुर्जर मार्ग से रामपुरी सम्पर्क मार्ग तक, दिल्ली यमनौत्री मार्ग से अन्नतमऊ मार्ग, नानौता- ओलरा मार्ग से ओलरी मार्ग के नाली एवं खडण्जा, नानौता से फतेहपुर वाया मित्तलगढ़ माजरा मार्ग, नानौता-देवबन्द-मंगलौर मार्ग से सुनेहटी मार्ग, रामपुर-बडगांव मार्ग से हुसैनपुर मार्ग, सलेमपुर बाईपास मार्ग से बचीटी मार्ग व मियानगी से सहजी मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य होना है। देवबन्द सापंला गोपाली मार्ग से फुलास मार्ग, दिल्ली यमनौत्री मार्ग से घाठेडा, मुण्डीखेडी, उमरी कलां होते हुए अम्बेहटा चांद मार्ग, नानौता- देवबन्द मार्ग से पाण्डूखेडी मार्ग, मुजफ्फरनगर सहारनुपर मार्ग से हसनपुर भलस्वा मार्ग, नगला नसीराबाद से जलालपुरा मार्ग पर, मझाडी से मिल्को मार्ग, शेखपुरा से ननियारी मार्ग, नानौली पठेड मार्ग से नैनखेडी से धौलरा सम्पर्क मार्ग, डबकौला से भगवानपुर मार्ग, एसएनजीटी से रणदेवा होते हुए नागलमाफी मार्ग, पटनी सिंगमौर से अहाडी मार्ग, दिल्ली यमनौत्री मार्ग से पठानपुर उर्फ इस्माइलपुर होते हुये शाहपुर मार्ग तथा दाबकी से कैलाशपुर मार्ग आदि शामिल हैं। वर्जन... जिले में पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय व निर्माण खंडों आदि की करीब 30 से ज्यादा सड़कों की विशेष मरम्मत की स्वीकृति मिली है। आधा पैसा भी जारी हो गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। -धर्मेंद्र कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड।