पशुओं में तेजी से फैल रहा लंपी स्किन वायरस
क्षेत्र के पशुओं में एक सप्ताह से लंपी स्क्रीन वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। लंपी वायरस की चपेट में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मवेशी आ रहे हैं,...

क्षेत्र के पशुओं में एक सप्ताह से लंपी स्क्रीन वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। लंपी वायरस की चपेट में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मवेशी आ रहे हैं, जिसके चलते पशुपालकों में बीमारी को लेकर भय बना हुआ है ।क्षेत्र के गांव रनियाली, रनियाला, कपूरी, अबेहटी, डिंडोली, बाय खेड़ी, नवाज पुर आदि गांव में सैकड़ों की संख्या में लंपी वायरस की चपेट में पशु आने से बीमार हो रहे हैं। पशुपालक जयपाल सिंह, कंवरपाल सिंह, अमित सिंह, मोहम्मद आजाद, नरेश कुमार, राशिद आदि ने बताया कि वायरस की चपेट के चलते पशु ने तो ठीक से चारा खा रहे हैं न ही ठीक से उठ बैठ रहे हैं, जिसके चलते पशुओं की जान पर पड़ी हुई है ।
पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि बीमारी के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को लंपी वायरस के प्रति जागरूक करते हुए बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग बांधने के लिए आह्वान किया जा रहा है। बीमारी से ग्रस्त पशुओं के रक्त के नमूने लेकर उनको दवा भी दी जा रही है।
