आनलाइन दवा कारोबार से हो रहा नुकसान
आईएमए सभागार में ओसीडीयूपी पश्चिम के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ती की। इस दौरान सहारनपुर के दवा व्यापारियों का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट...

आईएमए सभागार में ओसीडीयूपी पश्चिम के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ती की। इस दौरान सहारनपुर के दवा व्यापारियों का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिशन ने किया। जिला महामंत्री सुनील राणा ने कहा कि आनलाइन दवा व्यापार से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने यूपी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन का स्वागत किया गया। कहा कि मेरठ जोन में भी एएनटीएफ का गठन किया जाए। चूंकि सहारनपुर जिला हरियाणा,हिमाचल व उत्तराखंड की सीमाओं से लगता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय सैनी, महामंत्री सुनील राणा, कोषाध्यक्ष विवेक चौहान, चेयरमैन ग्रीस तलवार व सहमामंत्री सन्नी अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
