ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरलोकसभा चुनाव 2019 : सोमवार से शुरू हो जाएंगे प्रत्याशियों के नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019 : सोमवार से शुरू हो जाएंगे प्रत्याशियों के नामांकन

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 : सोमवार से शुरू हो जाएंगे प्रत्याशियों के नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 17 Mar 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र खरीदनें और जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट में तैयारी पूरी कर ली गई है।

डीएम न्यायालय कक्ष में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्याशियों से नामांकन लेंगे।चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। सोमवार को प्रशासन अधिसूचना जारी करेंगा। इसी दिन प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म खरीदनें शुरु हो जाएंगे। उसके बाद 25 मार्च तक नामांकन जमा होंगे। 26 मार्च को नामांकन फार्म की जांच होगी और 28 मार्च को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी का दिन निर्धारित किया गया है। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद 11 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव कराया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ भीड़ को लेकर कलक्ट्रेट के चारों और बैरिकैडिंग की गई है। डीएम न्यायालय कक्ष में प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करेंगे। एआरओ एंव सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा प्रत्याशियों से नामांकन लेंगे। 0-छह दिन का मिलेगा नामाकंन करने का समयनामांकन जमा करने का समय प्रत्याशियों को छह दिन का ही मिलेगा। 18 मार्च से लेकर 25 मार्च तक नामांकन जमा करने का समय प्रशासन की ओर से दिया गया है। 21 को होली का अवकाश है और 24 मार्च को रविवार होने के कारण नामांकन नही लिए जाएंगे। 25 मार्च तक छह दिन में नामांकन जमा कर सकते है। 0-जांच पूरी होने के बाद मशीनें हुई पैकलोकसभा चुनाव को लेकर वीवीपैट मशीनों की जांच पूरी करने के बाद मशीनों को पैक कर दिया गया था। चुनाव में मशीनें बूथों पर भेजी जाएगी। जिले में लोकसभा चुनाव 3 हजार 730 वीवीपेट से चुनाव होगा। मशीनों की फर्स्ट लेवल जांच पूरी करने के बाद मशीनों को बूथों पर भेजने के लिए पैक कर दिया गया है। वीवीपैट के साथ 3 हजार 450 कंट्रोल यूनिट और 4 हजार 670 बैलेट यूनिट हे। 0-वर्जन 18 मार्च से अधिसूचना जारी होते ही कलक्ट्रेट से जिला निर्वाचन अधिकारी की कोर्ट में नामांकन फामोंर् की खरीद शुरू हो जाएगी। जमा करने के लिए 25 मार्च निर्धारित की गई है। एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें