Legal Action Against Bhakiyu Bedhi Members for Disrupting Toll Plaza Operations in Dehradun टोल बाधित करने वाले भाकियू बेदी के पांच सदस्यों पर मुकदमा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsLegal Action Against Bhakiyu Bedhi Members for Disrupting Toll Plaza Operations in Dehradun

टोल बाधित करने वाले भाकियू बेदी के पांच सदस्यों पर मुकदमा

Saharanpur News - छुटमलपुर देहरादून हाईवे पर चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में भाकियू बेदी के पांच सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवाद के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 18 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
टोल बाधित करने वाले भाकियू बेदी के पांच सदस्यों पर मुकदमा

छुटमलपुर देहरादून हाईवे पर स्थित चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने एवं टोल बाधित करने के आरोप में टोल मैनेजर की तहरीर पर थाना फतेहपुर में भाकियू बेदी के पांच सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर भाकियू बेदी के सदस्यों एवं टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच टोल फ्री करने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल पर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया था। टोल प्लाजा मैनेजर राजन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर भाकियू बेदी के सदस्यों पर टोल प्लाजा को बाधित करने एवं टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी।

थाना फतेहपुर पुलिस ने टोल मैनेजर की तहरीर पर यूनियन के पांच कार्यकर्ताओं अंकुर पुत्र तेजपाल ग्राम राम खेड़ी, अरविंद पुत्र केवल राम रामखेड़ी, आशु पुत्र सतपाल राम खेड़ी, मुस्तफा पुत्र अज्ञात ग्राम चौबारा तथा राहुल शर्मा आदि को नामजद किया है। जबकि कुछ कार्यकर्ताओं को अज्ञात दर्शाते हुए कार्यवाही की मांग की। थाना अध्यक्ष फतेहपुर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।