Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsLawyer Files Case Against Borrower for Non-Payment and Caste Insult in Buddakhheda

लेनदेन के विवाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के गांव बुड्ढाखेड़ा में एक अधिवक्ता ने 50 हजार रुपये उधार न लौटाने और जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की अदालत में मुकदमा दायर किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 18 Sep 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर

कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा में अधिवक्ता से उधार लिए 50 हजार रुपये न देने और जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में आरेापी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव बुढ्डाखेड़ा गुर्जर निवासी रूपेंद्र कुमार अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने विशाल चौहान निवासी गुर्जर चौक गलीरा रोड को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। विशाल ने कुछ समय बाद रुपये लौटाने का वादा किया था। आरोप है कि रुपये नहीं लौटाए। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी गई। रूपेंद्र कुमार कहना है कि मामला हसनपुर चौकी पर पहुंचा, जहां पर विशाल चौहान और उसके दो अज्ञात साथियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द कहे।

पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने अब अदालत में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।