शिशु की मौत मामले में विभाग ने बैठाई जांच
Saharanpur News - जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने समय पर इलाज नहीं...

जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद गुरुवार को मचे हंगामे ने मामला तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। बता दें कि गुरुवार को रामपुर मनिहारान निवासी फजलूर्रहमान की पत्नी चांद बेबी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए जाने के बाद डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट देखने के बावजूद चिकित्सकों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया, जिससे नवजात की जान गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने भाकियू (तोमर) पदाधिकारियों के साथ अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों का घेराव कर विरोध जताया था।
मामले में पिता ने जनकपुरी थाने में तहरीर दी है। उधर, जिला महिला अस्पताल सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह ने कहा कि नवजात की मौत पेट में ही हो चुकी थी और इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई। फिलहाल विभाग ने मामले की जांच बैठा दी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




