ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपड़ताल: जम्मू के साथ सहारनपुर में भी सप्लाई हुई थी मौत की दवा

पड़ताल: जम्मू के साथ सहारनपुर में भी सप्लाई हुई थी मौत की दवा

जम्मू और हरियाणा में खांसी जुकाम के कोल्ड बेस्ट सिपर पीने से बच्चों की मौत के बाद खलबली मची हुई...

पड़ताल: जम्मू के साथ सहारनपुर में भी सप्लाई हुई थी मौत की दवा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 18 Feb 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू और हरियाणा में खांसी जुकाम के कोल्ड बेस्ट सिपर पीने से बच्चों की मौत के बाद खलबली मची हुई है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल के कई शहरों में यह दवा सप्लाई हुई थी। जिसमें सहारनपुर भी शामिल है। कंपनी के बिल के आधार पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसके बाद औषधि विभाग ने दवा को बाजार से वापस करना शुरू कर दिया है। हाल ही में खांसी जुकाम की कोल्ड बेस्ट सिरप पीने से जम्मू में कई बच्चों की मौत हुई थी। जिसके बाद दवा की जांच की गई तो जांच में कई तथ्य सामने आए थे। सिरप में डाई इथलिन ग्लाइको होने की पुष्टि होने की बात कही गई। जिस कारण उस बैच नंबर की सभी दवा की बोतलों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद बैच नंबर की दवा कहां-कहां से सप्लाई हुई इसकी भी पड़ताल की गई। जिसके बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। दवा हिमाचल की कालाअंब के डिजिटल विजन कंपनी में तैयार हुई थी। जिसके बाद पूरा बैच नंबर अंबाला में सप्लाई हुआ था। जहां से अलग-अलग शहरों में दवा की सप्लाई की गई थी। कंपनी के बिल के आधार पर सहारनपुर में 60 बोतल सप्लाई हुई थी। जैसे ही यह खबर औषधि विभाग में खलबली मच गई। विभाग ने तुरंत की दुकानों पर छापेमारी कर 59 बोतलों को बाजार से रिकवर कर लिया है। जबकि एक बोतल की बिक्री हो चुकी है। दवा की बोतल किसे बेची गई इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। --औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जिस बैच की कोल्ड बेस्ट सिरप से जम्मू में मौत हुई है। उसकी 60 बोतल सहारनपुर में सप्लाई हुई थी। जिनमें से 59 को रिकवर कर लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के दूसरे बैच नंबर के सीरप भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें