यूनिवर्सिटी निर्माण कार्यों की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट दें : कमिश्नर
कमिश्नर लोकेश एम ने मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर गठित समिति की बैठक ली। कमिश्नर ने निर्माण कार्यों के विभिन्न...

कमिश्नर लोकेश एम ने मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर गठित समिति की बैठक ली। कमिश्नर ने निर्माण कार्यों के विभिन्न बिदुंओ की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गत दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्माणाधीन मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने धीमी गति से निर्माण कार्य होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कमेटी का गठन किया था। बुधवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमिश्नर लोकेश एम ने समिति सदस्यों को निर्माण कार्य का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की स्वीकृति, परियोजना हेतु भूमि की उपलब्धता, बजट आवंटन आदि की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य प्रारंभ तिथि, संबंधित फर्म को विलंब से भुगतान करने के कारण, कितने प्रतिशत कार्य हुआ है। साथ ही अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाना था आदि की संक्षिप्त रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समिति को प्रत्येक तीन माह में बैठक कर परियोजना की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कुलपतति एचएस सिंह, मुख्य लोक निर्माण विभाग बालेंदर, मुख्य अभियंता मेरठ विकास प्राधिकरण देवेंद्र शर्मा, अभियंता सिंचाई ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
