इंस्पेक्टर चिलकाना पर गिरी गाज, थानेदारी से हटाए
इंस्पेक्टर चिलकाना पर गाज गिरी है। एक मामले में मिस कैंडेक्ट मिलने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर चिलकाना को थानेदारी से हटा दिया है। उनके स्थान पर...

इंस्पेक्टर चिलकाना पर गाज गिरी है। एक मामले में मिस कैंडेक्ट मिलने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर चिलकाना को थानेदारी से हटा दिया है। उनके स्थान पर पीआरओ सत्येंद्र राय को चिलकाना थाने की कमान सौंपी गई है।
एसएसपी ने रविवार को ट्रांसफर गश्ती जारी की। उन्होंने इंस्पेक्टर चिलकाना राजेश भारती को थानेदारी से हटा दिया। इंस्पेक्टर राजेश भारती को विवेचना सेल अपराध शाखा में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हापुड जिले में एक मामले में इंस्पेक्टर राजेश भारती को परिनिंदा प्रविष्ट मिलने के कारण उन पर कार्रवाई की गई है। वहीं इंस्पेक्टर राजेश कुमार भारती के स्थान पर पीआरओ सत्येंद्र राय को चिलकाना थाने का चार्ज सौंपा गया है।
