ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसौराना में प्रधान ने खुद रेहड़े पर बैठकर किया दवाई का छिड़काव

सौराना में प्रधान ने खुद रेहड़े पर बैठकर किया दवाई का छिड़काव

सौराना के नवनिर्वाचित प्रधान गुल्लू चौधरी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और प्रदेश सरकार के स्वस्थ अभियान को...

सौराना में प्रधान ने खुद रेहड़े पर बैठकर किया दवाई का छिड़काव
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 13 May 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सरसावा। सौराना के नवनिर्वाचित प्रधान गुल्लू चौधरी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और प्रदेश सरकार के स्वस्थ अभियान को प्राथमिकता देते हुए गांव की नाली नालियों को साफ कराया और सैनिटाइज कराया।

नवनिर्वाचित प्रधान गुल्लू चौधरी ने अपनी टीम को साथ लेकर पहले खुद रेहड़े पर बैठकर गांव की गलियों में दवाई का छिड़काव किया उसके बाद गांव में तैनात सफाई कर्मचारियों ने सफाई स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधान गोलू चौधरी ने कहा कि लोगों मैं जिस विश्वास के साथ गांव की प्रधानी करने का मौका दिया है उस विश्वास को हमेशा कायम रखूंगा। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के प्रति लोगों को भी जागरूक होना है सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें अगर हमें कोरोना महामारी को हराना है तो हम सब मिलकर कोविड-19 का पालन करें सभी मास का प्रयोग करें सैनिटाइज से अपने हाथों की सफाई करते रहें एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें प्रधान द्वारा कराए गए कार्य की सभी लोगों ने प्रशंसा की।। इस दौरान ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, उमेश गुर्जर नरेश गुर्जर, मोनू आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर गांव झबीरन में नवनिर्वाचित प्रधान वालेस देवी के पति एवं प्रतिनिधि चौधरी भंवर सिंह ने गांव में सफाई अभियान चलाया। गांव की गलियों को सैनिटाइज किया। उन्होंने गांववासियों को कोरोना महामारी के दौरान अपने घरों के सामने कूड़ा करकट आदि इकट्ठा ना होने देने की अपील की। इस दौरान सविंदर कुमार, सचिन कालियर, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें