लखनऊ में सीएम ने सहारनपुर के किसानों को दिए अंश प्रमाण पत्र
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के किसानों को अंश प्रमाण पत्र दिए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के 13 किसान सम्मलित हुए। वही...

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के किसानों को अंश प्रमाण पत्र दिए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के 13 किसान सम्मलित हुए। वही मिशन कंपाउंड स्थित गन्ना समिति में डीएम अखिलेश सिंह व सीडीओ विजय कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही किसानों को सीएम का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं 24 चीनी मिल समितियों के अंश धारक सदस्यों को अंश प्रमाण-पत्र का वितरण किया। लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गन्ना समिति सहारनपुर के सभागार में कराया गया। जिले के 100 अंशधारक कृषक सदस्यों को उनके अंश प्रमाण पत्र का वितरण डीएम अखिलेश सिंह व सीडीओ विजय कुमार द्वारा किया गया। गन्ना विकास निरीक्षक डॉक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि सन् 1934 में पहली बार मेरठ तथा मुजफ्फरनगर में गन्ना समिति गठित हुई थी। बाद में निरंतर रूप से प्रदेश में सहकारी गन्ना व चीनी मिल समितियां निबन्धित होती रही, किन्तु इन समितियों के हिस्सेदार व अंशधारक कृषकों को इससें पूर्व कभी भी उन्हें अंशधारक होने का अहसास नहीं कराया गया अर्थात उन्हें अंश प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। वर्तमान सरकार और विभाग के अथक चार वर्षों की मेहनत से अब यह साकार हुआ है और सहकारी व चीनी मिल समितियों के अंशधारक कृषकों को उनके अंश प्रमाण पत्र देकर समितियों में उनकी हिस्सेदारी तय की जा रही है, जो उनका विधिक अधिकार भी है। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर उदयभान, अभय ओझा, रीना, व सचिव प्रभारी, प्रेम चौरसिया, ओंबिर, वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार, अवनीश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यशपाल सिंह द्वारा किया गया।
