ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरचिलकाना में दशलक्षण पर्व पर छठे दिन संयम भाव की पूजा की गई

चिलकाना में दशलक्षण पर्व पर छठे दिन संयम भाव की पूजा की गई

सुल्तानपुर में स्वयंभू की पूजा करते जैन समाज के श्रद्धालुसुल्तानपुर में जैन समाज के दशलक्षण महा पर्व के छठवें दिन उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई ।...

चिलकाना में दशलक्षण पर्व पर छठे दिन संयम भाव की पूजा की गई
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 18 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर में जैन समाज के दशलक्षण महा पर्व के छठवें दिन उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई । भगवान महावीर का किया गया जल अभिषेक।

बुधवार को चिलकाना सुल्तानपुर के जैन मंदिरों में दशलक्षण पर्व के अवसर पर छठे दिन विद्वान साकेत जैन शास्त्री, सुपनेश जैन ने उत्तम संयम संयम का अर्थ बताया कि जैसे बिना ब्रेक के गाड़ी बेकार है ठीक उसी प्रकार बिना संयम के अमूल्य मनुष्य भव बेकार है। इसीलिये आगम में संयम का पालन मुनिराज और श्रावक दोनों के लिये वर्णित है।

निश्चय से तो रागादि विकारों में प्रवृत्ति पर नियंत्रण रखना ही सच्चा संयम है।

उन्होंने कहा कि संयम के बिना ये मनुष्य भव शून्य के बराबर है। संयम के बिना देह का धारण करना , बुद्धि का पा लेना, यहाँ तक कि ज्ञान की आराधना करना दीक्षा धारण करना भी व्यर्थ है। इस दौरान सुधीर जैन, वीरेंद्र कुमार जैन,बिजेन्द्र जैन, निशांक जैन,बॉस जैन,राकेश जैन, देवेंद्र जैन, तरसेम जैन, प्रमोद जैन, देवेंद्र जैन, अनुपम जैन, अंकुर जैन, बॉबी जैन आदि श्रद्धालुओं ने संयम भाव से पूजा की

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें