ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमहत्वपूर्ण---20 अक्तूबर से चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी राहत

महत्वपूर्ण---20 अक्तूबर से चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी राहत

ालन का फैसला किया है। इसमें से छह ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से शुरू रहा है। बठिंडा-वाराणसी, श्रीमाता वैष्णों...

महत्वपूर्ण---20 अक्तूबर से चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी राहत
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 16 Oct 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

-आगामी त्यौहारों के चलते रेलवे ने लिया निर्णय, घर जाने में नहीं होगी दिक्कत

-बठिंडा-वाराणसी, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी और चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस का होगा संचालन

-सभी ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरेगी, रेलवे अफसरों ने कसी कमर

सहारनपुर। संवाददाता

त्यौहारों के मौसम में रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इसमें से छह ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से शुरू रहा है। बठिंडा-वाराणसी, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी और चंडीगढ़-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनें चलेगी।

अक्तूबर से नवंबर के बीच कई महत्वपूर्ण त्योहार होते हैं। इन दिनों में ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रहती है। ऐसे में अंबाला मंडल ने सहारनपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया। सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं। अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 25 अक्तूबर को गाड़ी संख्या 04998 बठिंडा से रात 8:50 बजे चलेगी, जो अगले दिन वाराणसी में शाम को 4:30 बजे पर पहुंचेगी। 26 अक्तूबर को वापसी में गाड़ी संख्या 04997 वाराणसी से 9:20 बजे पर चलेगी, जो बठिंडा अगले दिन 4:50 बजे पहुंचेगी।

04612 श्री वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को कटरा से रात 11:30 बजे चलेगी, जो अगले दिन वाराणसी में रात 11:35 बजे पहुंचेगी। 27 अक्तूबर को वापसी में ट्रेन संख्या 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों कटरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:35 बजे चलाई जाएगी, जो अगले दिन सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी।

04924 चंडीगढ़-गोरखपुर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से चंडीगढ़ से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 2:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

0-श्री वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस के स्टॉपेज

यह ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर

0-बठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस के स्टॉपेज

रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर

--------------------

रोशन गिरि

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें