ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमहानगर में हो रहा अवैध वाहनों का कटान

महानगर में हो रहा अवैध वाहनों का कटान

महानगर में अवैध वाहनों के कटान का धंधा धडल्ले से चल रहा है। कुछ नेताओं के संरक्षण में यह धंधा चलता...

महानगर में हो रहा अवैध वाहनों का कटान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 23 Jul 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर में अवैध वाहनों के कटान का धंधा धडल्ले से चल रहा है। कुछ नेताओं के संरक्षण में यह धंधा चलता है। जिस कारण पुलिस भी कार्रवाई से बच रही है। या यूं कहा जाए की पुलिस जानबूझकर ही अनजान बनी हुई है। कुछ पार्षदों ने इस अवैध धंधे की शिकायत एसएसपी से की है। जिसके बाद खलबली मची हुई है।

कुछ दिनों पहले पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में डीएम एसएसपी से मुलाकात की थी। पार्षद मंसूर बदर का कहना है कि महानगर में कुछ लोग फाइनेंस और चोरी की गाड़ियों को कटान करा रहे हैं। कुतुबशेर क्षेत्रमें अवैध रूप से टायरों का कटान भी जोरों पर चल रहा है।

इसमें कुछ स्थानीय नेताओं का भी संरक्षण हैं। पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षदों ने डीएम एसएसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े