महानगर में हो रहा अवैध वाहनों का कटान
महानगर में अवैध वाहनों के कटान का धंधा धडल्ले से चल रहा है। कुछ नेताओं के संरक्षण में यह धंधा चलता...

महानगर में अवैध वाहनों के कटान का धंधा धडल्ले से चल रहा है। कुछ नेताओं के संरक्षण में यह धंधा चलता है। जिस कारण पुलिस भी कार्रवाई से बच रही है। या यूं कहा जाए की पुलिस जानबूझकर ही अनजान बनी हुई है। कुछ पार्षदों ने इस अवैध धंधे की शिकायत एसएसपी से की है। जिसके बाद खलबली मची हुई है।
कुछ दिनों पहले पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में डीएम एसएसपी से मुलाकात की थी। पार्षद मंसूर बदर का कहना है कि महानगर में कुछ लोग फाइनेंस और चोरी की गाड़ियों को कटान करा रहे हैं। कुतुबशेर क्षेत्रमें अवैध रूप से टायरों का कटान भी जोरों पर चल रहा है।
इसमें कुछ स्थानीय नेताओं का भी संरक्षण हैं। पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षदों ने डीएम एसएसपी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
