ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकचहरी की सुरक्षा के पास में मान्य होने चाहिए बार काउंसिल के पहचान पत्र

कचहरी की सुरक्षा के पास में मान्य होने चाहिए बार काउंसिल के पहचान पत्र

-अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हुई हड़ताल रहकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर उनकी मागें पूरी किए जाने की मांग की। सोमवार को सिविल बार कमेटी...

कचहरी की सुरक्षा के पास में मान्य होने चाहिए बार काउंसिल के पहचान पत्र
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 02 Mar 2020 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों से विरत रहकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर उनकी मागें पूरी किए जाने की मांग की। सोमवार को सिविल बार कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान, महासचिव राजीव गुप्ता, क्लेक्टर बार कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा, टैक्स एडवोकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष माधव गोयाल, महासचिव प्रियांक भारद्वाज, अमरीश पुन्डीर लाला, राहुल त्यागी, सतेन्द्र चौहान, अभय सैनी, राकेश सहल, पोरुष वर्मा, पंकज सिंह, अंकित शर्मा, हेमन्त मिततल, अमरीश अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार, पारुल सिंघल, रेखा कश्यप, तथा सन्दीप पुन्डीर आदि अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर हडताल कर मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर न्यायालय परिसर में महिला अधिवक्ताओं हेतु हाल की स्थापना, युवा अघिवक्ताओं हेतु विस्तृत लाईब्रेरी, डाकघर की स्थापना, जूनियर अधिवक्ताओं को कम से कम तीन वषोंर् तक भत्ता दिए जाने, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पैंशन दिए जाने, परिचय पत्र के साथ सीओपी मान्य किए जाने, सिविल तथा क्लैर्क्टेट परिसर में जुलाईल बौर्ड की स्थापना, 500 नए चैम्बर का निर्माण, बहुमजिंली पार्किंग आदि अन्य मागों को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें