ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरलखनऊ से आई आईएएस गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को दी कोचिंग

लखनऊ से आई आईएएस गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को दी कोचिंग

प्रशासन की ओर से चलाई जा रही सिविल कोचिंग में लखनऊ से आई आईएएस गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को...

लखनऊ से आई आईएएस गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को दी कोचिंग
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 20 May 2019 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन की ओर से चलाई जा रही सिविल कोचिंग में लखनऊ से आई आईएएस गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया। गुंजन द्विवेदी ने कहा कि दृद्ध संकल्प से हर मुश्किल आसान हो जाती है। हर रोज कोचिंग में जिले के अफसर छात्र छात्राओं को क्लास दे रहे हैं।

रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में यूपीएससी में नौवी रैंक पाने गुंजन द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को कोचिंग दी। दरअसल आईएएस गुंजन द्विवेदी सैलटैक्स में अधिकारी बहन उमंग द्विवेदी के पास सहारनपुर आई थी। गुंजन द्विवेदी ने डीएम आलोक कुमार पांडेय से प्रशासन की कोचिंग की सराहना करते हुए क्लास देने का आग्रह किया था। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गुंजन द्विवेदी को क्लास देने को कहा। रविवार को कोचिंग में द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंनें सिविल सेवा की बेसिक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आईएएस या पीसीएस करने वाले छात्र कोई विशेष नही होते बल्कि उनकी पढाई विशेष होती है। वही सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.पकंज वर्मा ने बताया कि 21 व 22 मई को दिल्ली से अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ डॉ.आरआर कुमार छात्र छात्राओं को क्लास देंगे। छात्र छात्राओं को एनसीआरटी की किताबे दिल्ली से मंगाकर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें