ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमैं प्रतिभा के साथ स्वयं को भी खत्म कर रहा हूं...

मैं प्रतिभा के साथ स्वयं को भी खत्म कर रहा हूं...

हत्या और आत्महत्या के पीछे को सुसाइड नोट में कारण बताया गया है, वह कितना सही है। यह तो पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सुसाइड नोट में जो...

मैं प्रतिभा के साथ स्वयं को भी खत्म कर रहा हूं...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 17 Sep 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

हत्या और आत्महत्या के पीछे को सुसाइड नोट में कारण बताया गया है, वह कितना सही है। यह तो पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सुसाइड नोट में जो लिखा है, वह खासा दर्दनाक है।

मैं प्रतिभा से बहुत परेशान हो गया हूं। मैं अपने होशोहवास में अपनी पत्नी प्रतिभा को खत्म कर स्वयं को भी खत्म कर रहा हूं। यह शब्द दिलीप द्वारा सुसाइड नोट में छोड़ा गया है। साथ ही इसे अपने मोबाइल का स्टेट्स भी बनाया है। दिलीप ने सुसाइड नोट की पहली लाइन में लिखा कि जिंदगी से बहुत परेशान हो गया हूं, लेकिन जब मेरी शादी हुई तब सब बहुत खुश थे, लेकिन यह नहीं पता था कि जिससे में शादी कर रहा हूं, वह हमारे घर को ...। मैं बहुत आहत हूं। पत्नी प्रतिभा और मेरे सास-ससुर मुझ पर बहुत घिनौने आरोप लगाते हैं।

दोस्तों में बहुत कष्ट में जी रहा था

देवबंद। मरने से पूर्व दिलीप ने सुसाइड नोट में बताया कि उसने अपनी मां को सुबह साढ़े सात बजे मामा के घर भेज दिया था, क्योंकि रात में प्रतिभा ने मेरी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया था। दोस्तों में बहुत कष्ट में जी रह था। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मां और बहनों के आने से पहले मेरा अंतिम संस्कार मत करना। मेरे बच्चे का नाम यश रखना, जिसे मेरी मां को दिला देना।

दो बहनों का इकलौता भाई था दिलीप

दिलीप की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सबदलपुर निवासी प्रतिभा के साथ हुई थी। 10 दिन पहले ही प्रतिभा से एक पुत्र हुआ था। पुत्र के आने से घर में खुशियों का माहौल था। दिलीप की दो बहने सविता और शालू हैं, जिनका पूर्व में ही विवाह हो चुका है। इकलौते भाई की मौत के बाद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहनें कह रही थी कि अब किसके राखी बांधने वह आएंगी। जबकि बूढ़ी मां पुत्र के मौत के सदमे में बेहोशी की हालत में हैं। महिलाएं उसे होश में लाने का प्रयास कर रही थीं। वह होश में आते ही फिर बेहोश हो जाती थीं। घर के बाहर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था। लोग एक दूसरे से पूछ रहे थे, आखिर क्या हुआ?

मायके वालों पर मारपीट का आरोप

देवबंद। दिलीप और प्रतिभा की मौत की सूचना के बाद गांव धर्मपुर सरागवी पहुंचे। प्रतिभा के परिजनों पर दिलीप के रिश्तेदारों ने मारपीट कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाया है। जिसमें दिलीप की ताई सुशीला, बहन सविता, शालू, चाची लाली एवं अन्य परिजन जिनमें अनिता और जनरेश्वरी आदि महिलाएं भी घायल कर हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें