ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरचुनाव में किस वाहन में कितना ईंधन, प्रशासन ने किया तय

चुनाव में किस वाहन में कितना ईंधन, प्रशासन ने किया तय

जल, पेट्रोल व सीएनजी मुहैया कराया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से खपत की जो दर तय की गई है। उसके अनुसार, डीजल से चलने वाले सूमो विक्टा व स्पैषियो की...

चुनाव में किस वाहन में कितना ईंधन, प्रशासन ने किया तय
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 19 Jan 2022 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव कार्यों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में ईंधन की खपत की दर तय कर दी है। उन्हें खपत की निर्धारित दर के अनुसार ही डीजल, पेट्रोल व सीएनजी मुहैया कराया जाएगा।

जिला प्रशासन की तरफ से खपत की जो दर तय की गई है। उसके अनुसार, डीजल से चलने वाले सूमो विक्टा व स्पैषियो की खपत दर 10 किमी प्रति लीटर, इंडिका 18, इंडिगो व इंडिगो मरीना 15, सफारी व बोलेरो 12, स्कार्पियो नौ, 10.59 ट्रक 8.5, 10.59 बस आठ, 10.80 ट्रक सात, 10.80 बस सात, 10.95 ट्रक 6.5, 10.95 बस 6, 10.10 ट्रक 5.5 किलोमीटर प्रति लीटर तय की गई है। जबकि राइनो आरएक्स कार 15, एंबेसडर 2000 डीएक्सजेड डीजल 14, एंबेसडर 1.5 डीएसएल डीजल 10-11, जाइलो डीजल 11-12, यूटिलिटी व्हीकल डीजल 10-11, टाटा एलपी 1109 बस व ट्रक डीजल 4.5 किमी प्रति लीटर, टाटा इंडिगो सीएस ईएलएक्स 20, टाटा ग्रांडे 14, टाटा विंगर 13, टाटा वेंचर 16, टाटा इंडिगो विस्ट 20, इंडिगो मांजा 18, इंडिगो डीएलई वी-2 20, इंडिका जेटा 16, टाटा सूमो विक्टा सीएक्स 12 किमी प्रति लीटर तय किया गया है।

सीएनजी से चलने वाले वाहनों का भी अधिग्रहण किया गया है। सीएनजी से चलने वाले वाहनों में टाटा एलपी 1109 सीएनजी बस चार, छोटी बस सीएनजी चलित 55 सीटर छह, छोटी बस डीजल चलित 35 सीटर छह, बड़ी बस सीएनसी चलित 55 सीटर चार किमी प्रति किलोग्राम तय किया गया है।

इसके अलावा मारुति सुजुकी, वीई कामर्शियल वेलिकिल्स लिमिटेड, टोयटा, हांडा कार, महेंद्रा कंपनियों के वाहनों में डीजल, पेट्रोल की खपत की दर तय कर दी गई है।

उधर, एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव में वाहनों के ईधन की दर तय कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें