बोले सहारनपुर : झाड़ियों-अवैध कब्जों से पार्कों को चाहिए आजादी
Saharanpur News - आवास विकास कॉलोनी, जो शहर की प्रमुख कॉलोनियों में से एक है, पार्कों की खराब स्थिति, गंदगी और खस्ताहाल सड़कों से जूझ रही है। निवासियों ने नगर निगम से समस्या के समाधान की अपील की है। स्थानीय लोग चाहते...

शहर की गिनती के प्रमुख आवासीय इलाकों में शामिल आवास विकास कॉलोनी पार्कों की बदहाली, गंदगी और कुत्तों के आतंक आदि समस्याओं से जूझ रही है। लगभग 50 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी को शहर की सबसे योजनाबद्ध और आधुनिक कॉलोनी माना जाता है। वार्ड 48 में शामिल कॉलोनी के लोगों को उम्मीद है कि नगर निगम उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा। शहर की आवास विकास कॉलोनी, जिसे पॉश कॉलोनियों की श्रेणी में गिना जाता है, आज पाकों की बदहाली की समस्या से जूझ रही है। कॉलोनी में बड़ी संख्या में पार्क मौजूद हैं, लेकिन इनकी हालत बेहद खराब होती जा रही है।
जिन पाकों में कभी हरी-भरी घास, फूल-पौधे और बच्चों की किलकारियां गूंजा करती थीं, वहां अब बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जगह-जगह खरपतवार और कूड़ा-कचरा जमा होने से इन पार्कों की सुंदरता पूरी तरह खत्म हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पार्क तो अब वाहनों की पार्किंग में बदल चुका है। चारपहिया और दोपहिया वाहनों के खड़े होने से पार्क का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। बच्चों के लिए खेलने की सुरक्षित जगह नहीं बची, जिससे वे सड़कों या गलियों में खेलने को मजबूर हैं। वहीं महिलाएं भी शाम को टहलने के लिए स्वच्छ और सुरक्षित माहौल नहीं पा रही हैं। इससे न केवल स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है बल्कि लोगों का मनोबल भी टूट रहा है। निवासियों का आरोप है कि नगर निगम की उदासीनता के कारण पार्कों की देखरेख नहीं हो रही है। नियमित सफाई और रखरखाव के अभाव में पार्क अपनी मूल पहचान खो चुके हैं। लोगों ने मांग की है कि इन पाकों की तुरंत साफ-सफाई कराकर इन्हें पुनः विकसित किया जाए। हरियाली बहाल करने, बच्चों के लिए खेल उपकरण लगाने और सुरक्षा व्यवस्था करने पर जोर दिया जाए। खस्ताहाल सड़कों से आवाजाही में परेशानी आवास विकास कॉलोनी की कुछ सड़कें बदहाल स्थिति में हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी की कई गलियों में टाइल्स वाली सड़कें हैं, जो जगह-जगह से धंस गई हैं और गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश के दिनों में यह स्थिति और अधिक बिगड़ जाती है, जिससे फिसलने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बसंत रेस्टोरेंट के पास से होकर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत भी संतोषजनक नहीं है। सड़क कई जगह से जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द कॉलोनी की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराई जाए। साथ ही, टाइल्स वाली सड़कों को सीसी रोड में बदलने की जरूरत है। सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता आवास विकास कॉलोनी सफाई व्यवस्था की लापरवाही का शिकार हो रही है। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि सफाईकर्मियों की नियमित उपस्थिति न होने के कारण गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लग जाता है। कई-कई दिनों तक सफाईकर्मी न आने से जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा हो जाता है। नालियों गंदगी से भर जाती हैं और उनमें सड़ांध उठने लगती है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। नालियों और कूड़े के ढेर से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि सफाईकर्मियों की जवाबदेही तय की जाए और नियमित रूप से गलियों व नालियों की सफाई सुनिश्चित हो। साथ ही, कूड़ा उठाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि कचरा गलियों में जमा न हो। कॉलोनीवासियों का मानना है कि यदि सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए, तो आवास विकास कॉलोनी की खोई हुई पहचान को वापस लाया जा सकता है। बोले जिम्मेदार आवास विकास कॉलोनी पॉश कॉलोनी है। यहां विकास के काफी कार्य कराएं गए हैं। कुछ सड़कों में बड़े बड़े गड्डों की शिकायत है, जिसे सही करवाया जा रहा है। डॉ. अजय कुमार, महापौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




