
किसानी और खादी एक मंच पर आने से विकास को लगेंगे पंख: चेयरमैन
संक्षेप: Saharanpur News - गंगोह में खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज गोयल ने कहा कि किसानी और खादी का एक मंच पर आना विकास क्रांति का ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने स्वदेशी का समर्थन किया और किसानों को फर्टिलाइजर व पेस्टीसाइड...
गंगोह। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन ने कहा कि जिस दिन किसानी और खादी दोनों के एक मंच पर आ जाएंगे वह दिन देश की विकास क्रांति में ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने ट्रंप के टैरिफ को अनुचित करार देते हुए कहा कि इसका मुकाबला स्वदेशी से किया जाएगा। पीएम मोदी कभी किसान और देश के सम्मान पर आंच नहीं आने देंगें। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज गोयल बुधवार को हाईटेक नेचुरल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड में आयोजित संवाद गोष्ठी में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीकीपिंग प्रोडक्ट और किसान एक ही तस्वीर के दो पहलू हैं। इनके उत्थान के लिए ग्रामोद्योग कार्यशील रहा है।

उन्होंने किसानी और खादी को एक मंच पर लाएं जाने की प्रयास की बात कही। पद्मश्री किसान सेठपाल ने किसानों को फर्टिलाइजर व पेस्टीसाइड से दूरी बनाने का आह्वान किया। हाईटेक संस्थापक देववृत्त ने भावांतर योजना को लागू करने व जीएमओ से दूरी बनाने की मांग की। इससे पूर्व ग्राम उद्योग चेयरमैन का बीराखेड़ी पहुंचने पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने स्वतन्त्रता सेनानी महंत जगन्नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्हें ट्रैक्टर पर बैठाकर गांव बीराखेड़ी से हाईटेक तक ढोल-नगाड़े के साथ लाया गया। इस अवसर पर सजीव पोरवाल, रितेश श्रीवास्तव, संजीव राय, एचएन मीणा, अजय सैनी, उज्जवल, प्रदीप सैनी, प्रियव्रत शर्मा, अनिल, राजपाल चंद्रपाल शर्मा, आत्मा सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता साधुराम शर्मा व संचालन ओमपाल पांचाल ने किया। इससे पूर्व गंगोह नगर आगमन पर आदर्श ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष अजय सैनी ने मालाओं से स्वागत किया। जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वदेशी का नारा देते हुए गांव बीराखेड़ी के लिए प्रस्थान किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




