
स्वास्थ्य विभाग ने तलबा को दिए स्वास्थ्य टिप्स
संक्षेप: Saharanpur News - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मदरसा दारुल उलूम जकरिया में तलबा को साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। टीम ने मौसम के बदलाव से होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और वायरल बुखार से बचाव की जानकारी...
स्टेट हाइवे स्थित मदरसा दारुल उलूम जकरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तलबा का साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। इस दौरान टीम ने तलबा का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। बुधवार को सीएचसी से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) अजब सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने तलबा को मौसम के बदलाव के चलते होने वाले रोगों से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान टीम ने मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू और वायरल बुखार जैसी बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई रखने पर जागरुक किया। कहा कि अपने आसपास गंदगी न फैलने दें, पानी जमा न होने दें, क्योंकि गंदे पानी में मच्छर पनपते हैं जो बीमारियों का कारण बनते हैं।
अगर किसी भी तलबा को बुखार, जुकाम या शरीर में कमजोरी महसूस हो तो तुरंत सीएचसी पहुंचकर अपनी जांच कराएं। इस दौरान बीएमसी ममता और सीसी गोविंदा सहित मदरसा प्रबंधतंत्र मौजूद रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




