
गरबा-ए-सहारनपुर: रंगारंग डांडिया नाइट में देर रात तक थिरके कदम
संक्षेप: Saharanpur News - मंगलवार रात सहारनपुर क्लब में गरबा-ए-सहारनपुर डांडिया नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया गया। गरबा और डांडिया की धुनों पर सभी ने देर...
मंगलवार की रात सहारनपुर क्लब परिसर में गरबा-ए-सहारनपुर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा और डांडिया की धुनों पर देर रात तक जमकर थिरकते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहारनपुर क्लब के सचिव हेमंत जोशी, पूर्व सचिव सीए मुकेश गोयल, एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस और सचिव खेमचंद सैनी ने फीता काटकर किया। आयोजन की शुरुआत राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा देवी दुर्गा की थीम पर प्रस्तुति से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रातभर चले इस सांस्कृतिक उत्सव में गरबा के साथ-साथ ग्रुप परफॉर्मेंस, संगीत और पारंपरिक नृत्य ने समां बांधा।

31 कपल्स को “कपल ऑफ द ईवनिंग” अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं बेस्ट ड्रेस, बेस्ट को-ऑर्डिनेशन और बेस्ट श्रृंगार जैसी कैटेगरीज में भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों के अनुसार, क्लब परिसर में भविष्य में भी इसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ताकि लोग अपनी परंपराओं से जुड़े रहें और सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा मिले। इस दौरान संस्थापक ओसविंन टेरेंस, अध्यक्ष रश्मि टेरेंस, सचिव खेमचंद सैनी, क्लब सचिव हेमन्त जोशी, संयुक्त सचिव जोधबीर सिंह, माई दयाल सिंह मित्तल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया। आशा बाणी समिति ने सजाई डांडिया रास की रंगीन शाम सहारनपुर। मंगलवार रात आशा बाणी समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला स्थित अग्रसेन भवन में भव्य डांडिया रास उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाएं ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर देर रात तक डांडिया की धुन पर थिरकती दिखी। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर, नकुड़ विधायक धर्मपत्नी मीनाक्षी चौधरी, बीएसए कोमल चौधरी और ज्ञान कलश सीईओ मिन्टी छाबड़ा ने मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलन और रिबन काटकर किया गया। पूनम गगनेजा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक लाल चुनरी और डांडिया वेशभूषा में भाग लिया। पूनम गगनेजा, शिवानी राजदेव, सपना एस सुधा, रिया बेबी, प्रीति नेन, गोपी गगनेजा, वंशिका चावला आदि महिलाओं डांडिया उत्सव हिस्सा लिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




