Grand Ganesh Festival in the City A Celebration of Faith and Unity गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा महानगर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGrand Ganesh Festival in the City A Celebration of Faith and Unity

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा महानगर

Saharanpur News - महानगर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली और ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए भाईचारे का संदेश दिया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में शामिल हुईं। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 5 Sep 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा महानगर

महानगर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली। शहर के विभिन्न कॉलोनियों से श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेकर भव्य शोभायात्रा के रूप में मानममऊ बड़ी नहर पहुंचे। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे। पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने रास्ते भर गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस उत्सव में शामिल होकर उल्लास से सराबोर दिखे। महिलाओं ने भी पारंपरिक परिधानों में भागीदारी कर माहौल को और रंगीन बना दिया। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी भी पूरी तरह मुस्तैद रही।

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने जल में गणपति बप्पा का विधिवत पूजन कर विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की। इस दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गणेश उत्सव ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का भी संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।