माता बगलामुखी को अर्पित किए गए 56 भोग
Saharanpur News - सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर मां बगलामुखी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जागरण, भजन कीर्तन और यज्ञ में 56 भोग अर्पित किए गए। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों ने...

बेहट। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में स्थित मां बगलामुखी जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में भव्य भगवती जागरण का आयोजन भी कया गया। गांव नांगल माफी में स्थित मां बगलामुखी पीतांबरा माता का दो दिवसीय जन्म उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने माता के भजन कीर्तन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सोमवार को यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद माता को 56 भोग अर्पित किए गए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गाय।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा,महानगर के मेयर डॉ अजय सिंह, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा नेता अभय राणा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, हेमंत अरोड़ा,रामू चौधरी, अजय राणा, भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल, एसपी ट्रेफिक सिद्धार्थ सिंह, मिर्ज़ापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार,एस आई गजेंद्र सिंह आदि ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी।
मंदिर प्रबंधक आचार्य पं प्रमोद शर्मा कार्यक्रम व्यवस्थापक नितिन शर्मा,अमन कौशिक ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।