डेंगू से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज तैयार
राजकीय मेडिकल कॉलेज में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीजों के लिए 10 बेड का नया वार्ड बनाया गया है। प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी के अनुसार, यह वार्ड मच्छरदानी युक्त है और इसमें सेंट्रल ऑक्सीजन...
राजकीय मेडिकल कॉलेज में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के मरीजो को भर्ती करने के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने बताया कि कॉलेज के अंदर अलग से 10 बेड का वार्ड बनाया गया है।यह 10 बेड का मच्छरदानी युक्त आइसोलेटेड वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित होगा। वार्ड को मच्छर रोधी बनाने के लिए दरवाजों व खिड़कियों में जाली की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड में सेंट्रल ऑक्सीजन की सप्लाई के साफ प्रत्येक बेड पर मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर बेड़ो की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। डेंगू बुखार व चिकनगुनिया से सेठ निपटने के लिए हमारे पास सभी जरूरी दवाई उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।