Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरGlocal University Hosts Orientation for New Students with Emphasis on Dedication and Discipline

दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल लॉ स्कूल और बिजनेस एंड कॉमर्स स्कूल ने नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ 2024 का आयोजन किया। कार्यक्रम में नियमों और कक्षाओं की जानकारी दी गई। कुलपति प्रो. डॉ. पीके भारती ने...

दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 29 Aug 2024 05:45 PM
हमें फॉलो करें

क्षेत्र के मिर्जापुर में स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल लॉ स्कूल और ग्लोकल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स द्वारा नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम दीक्षारंभ 2024 का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय एवं कोर्स से जुड़े नियम और कक्षाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीके भारती ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने कानून एवं प्रबंधन की शिक्षा में समर्पण और कठिन परिश्रम के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एसपी पाण्डे, डी.एस.डब्लू. डॉ. स्वर्णिमा सिंह ने भी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं एवं अपने विचार प्रकट किए। चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अनुशासन संबंधी सभी नियमों की जानकारी दी। ग्लोकल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स के डीन डॉ. विजय कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें