ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरबंपर ड्रा में ट्रेक्टर पाकर उछल पडी पांसर की किसान गीता देवी व बुड्ढाखेडा के सादाव

बंपर ड्रा में ट्रेक्टर पाकर उछल पडी पांसर की किसान गीता देवी व बुड्ढाखेडा के सादाव

मंडी आवक किसान उपहार योजना के तहत बंपर ड्रा में मैसी फर्गुसन 35 एचपी टेक्ट्रर पाकर पांसर की किसान गीता देवी व चिलकाना के किसान शादाब खुशी से उछल...

बंपर ड्रा में ट्रेक्टर पाकर उछल पडी पांसर की किसान गीता देवी व बुड्ढाखेडा के सादाव
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 15 Nov 2018 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

मंडी आवक किसान उपहार योजना के तहत बंपर ड्रा में मैसी फर्गुसन 35 एचपी टेक्ट्रर पाकर पांसर की किसान गीता देवी व चिलकाना के किसान शादाब खुशी से उछल पड़े। वहीं चार त्रैमासिक व दो छमाही बंपर ड्रा में 34 अन्य किसानों को बतौर इनाम पावर टिलर, पावर हार्वेस्टर, पंपिग सेट आदि निकलें। इसके साथ ही ई-नाम दिवस पर भी व्यापारियों को ई-नेम श्री व किसानों को ई-नेम कृषक श्री उपाधि से सम्मानित किया गया।

कृषि मंडी सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश कुमार त्यागी व उपनिदेशक मंडी पुष्पराज सिंह आदि ने संयुक्त रूप से ड्रा के उपहार निकाले गए और किसानों को सम्मानित किया। मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि बंपर ड्रा में बुडढाखैडा के किसान शादाब को ट्रेक्टर, नकुड के सेवाराम व अहमदपुर के सुरेंद्र को पावर टिलर मिला। इसी तरह दूसरे बंपर ड्रा में पांसर की किसान गीता को ट्रेक्टर, जंधेडा के धीरज व धाटेडा के अरशद का पावर टिलर निकला है। इसके साथ ही 6 किसानों को पावर हार्वेस्टर मिले है। वहीं चार त्रैमास में 24 किसानों के पंपिग सेट, स्प्रेयर, हस्तचालित पंखा आदि इनाम निकले है। उपनिदेशक मंडी पुष्पराज सिंह ने बताया कि हर पांच हजार की खरीद पर एक प्रपत्र-6 कूपन मिलता है। इन्हीं कूपनों पर ड्रा निकाला जाता है। सिंह के अनुसार, ई-नाम दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें 3 व्यापारियों अशोक सिंघल, सुरेंद्र कुमार व तजेंद्र पाल का ई-नेम श्री की उपाधि व शॉल देकर सम्मानित किया गया वहीं तीन किसानों बशीर अहमद घाटेड़ा, अरविंद कुमार हलालपुर व राजीव जवाहर पार्क को ई-नेम कृषक श्री उपाधि व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। फर्म मै. हाजी यामीन एंड संस व किसान मन्नू सिंह बाढी माजरा आदि को स्मार्टफोन व प्रशस्तिपत्र दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें