ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसंक्रमण काल में घर बैठे कराएं ई-संजीवनी ओपीडी से इलाज

संक्रमण काल में घर बैठे कराएं ई-संजीवनी ओपीडी से इलाज

कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भले ही बंद हो, लेकिन मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मरीज घर बैठकर ई-संजीवनी ओपीडी के जरिए डॉक्टरी...

संक्रमण काल में घर बैठे कराएं ई-संजीवनी ओपीडी से इलाज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 27 Apr 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भले ही बंद हो, लेकिन मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मरीज घर बैठकर ई-संजीवनी ओपीडी के जरिए डॉक्टरी सलाह ले सकते है। एसबीडी जिला अस्पताल में ई-संजीवनी में चार डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जो वर्चुअल मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देते हैं।

इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात पिछले साल की तुलना से अधिक गंभीर होते जा रहे है। मरीजों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू की हैं। इसका मकसद जिला अस्पताल की ओपीडी में होने वाली मरीजों की भीड़ को कम करना और संक्रमण से बचना है। यह सेवा नवंबर 2020 से चल रही है। जिला अस्पताल के चार डॉक्टर तैनात किए गए। जो ई-संजीवनी ओपीडी में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देते है। डॉ. विरेंद्र भट्ट, डॉ. जी रहमान, डॉ. कृष्णकांत और डॉ. भारती चतुर्वेदी प्रतिदिन करीब 40 से 50 मरीजों को परामर्श देते हैं।

जिला अस्पताल प्रमुख अधीक्षक डॉ. आभा वर्मा ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी पिछले साल से चल रही है। जो निरंतर जारी है। इसके जरिए घर बैठे मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श दे रहे हैं। ई-संजीवनी ओपीडी से अब तक लगभग 20 हजार से अधिक मरीज ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं।

-ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

मरीज को अपने मोबाइल पर ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मरीज को ई-संजीवनी ओपीडी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मरीज को अपनी बीमारी के बारे में लिखना होगा। इसके बाद संबंधित डॉक्टर मरीज को ऑनलाइन लाइव देखकर चिकित्सकीय परामर्श देंगे।

-ई-संजीवनी ओपीडी में आठ घंटे परामर्श

ई-संजीवनी ओपीडी आठ घंटे चलती है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच तक मरीज चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

-वर्जन

ओपीडी बंद होने से मरीज ई-संजीवनी ओपीडी के जरिए परामर्श ले रहे हैं। संक्रमण से लेकर गंभीर बीमारियों तक में राय ली जा रही है। वह अब तक दो हजार से अधिक मरीजों को ऑनलाइन देख चुके हैं।

डॉ. विरेंद्र भट्ट, नोडल अधिकारी, ई-संजीवनी ओपीडी

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े