टावर लगाने के नाम पर 4.35 लाख की ठगी
कस्बे में टावर लगाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। विश्वास दिलाने के कंपनी ने सर्वे पर भेजें व्यक्ति को...

कस्बे में टावर लगाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। विश्वास दिलाने के कंपनी ने सर्वे पर भेजें व्यक्ति को पीड़ित ने घर बैठा लिया।
मामला कस्बा बड़गांव है। कस्बा निवासी अमित कुमार पुत्र शिवकुमार के मोबाइल पर कुछ दिन पहले अपने यहां जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से टावर लगवाने के लिए फोन आया। आरोप है युवक को झांसे में लेकर अपने खाते में 4.35 लाख रुपए आनलाईन ट्रांजक्शन करा लिया। युवक को विश्वास में लेने के लिए जौनपुर निवासी शुभम तिवारी बीते गुरुवार की रात सर्वे करने आया। युवक ने खुद को ठगा महसूस किया तो उसने सर्वे पर आये शुभम तिवारी को पैसा लोटाने तक अपने घर पर बंधक बना लिया। जिसकी सूचना धौखाधड़ी करने कंपनी के लोगों को दी। आरोप है कि कंपनी ने पैसा हड़पने के लिए पीड़ित युवक के खिलाफ सर्वे पर खरे शुभम को बंधक बनाने का आरोप लगाकर कार्रवाई कर दी। पीड़ित युवक ने भी थाने पहुंचकर ठगों से पैसा दिलाने की मांग की है। थाना प्रभारी सुभाष चंद गोतम का कहना है मामले की जांच की जा रही है।
