डेंगू के मिले चार केस, बुखार से पूर्व प्रधान समेत तीन की मौत
जिलेभर में डेंगू का कहर बरप रहा है। जिले में मंगलवार को जिलेभर में डेंगू के चार केस पाए गए। जबकि चिकनगुनिया के सात केस पाए गए। जबकि बुखार से पूर्व...

जिलेभर में डेंगू का कहर बरप रहा है। जिले में मंगलवार को जिलेभर में डेंगू के चार केस पाए गए। जबकि चिकनगुनिया के सात केस पाए गए। जबकि बुखार से पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। नागल क्षेत्र के दगडोली में बुखार समेत दो की मौत हो गई। श्मशान घाट में एक साथ दो चिताएं जलती देख लोगों की आंखें नम हो गई। जबकि बड़गांव के झबीरण निवासी महिला कमलेश की बुखार के चलते मौत हो गई।
मंगलवार को नागल के दगडोली में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। श्मशान घाट में एक साथ दो चिताएं जल्दी देख लोग अब बुखार के नाम से ही घबराने लगे हैं। मंगलवार को दगडोली में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। पहाडपुर से तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुके सुभाष सैनी की सोमवार को बराड़ा से मेरठ ले जाते समय मौत हो गई थी। उनके पुत्र गुड्डू सैनी ने बताया कि पांच दिन पूर्व बुखार आया था। उन्हें उपचार के लिए नागल, देवबंद व हरियाणा के बराड़ा में भर्ती कराया लेकिन उन्हें कोई आराम नही मिला। बुखार से इसी गांव के बसंत व राजू की हालत भी गंभीर है। बसंत जहां चंडीगढ़ में उपचाराधीन है वहीं राजू सहारनपुर में भर्ती है। अंबोली में हरिप्रकाश, ओमबती, तल्हेड़ी में आफरीन की जिंदगी बुखार की भेंट चढ़ चुकी हैं। गंगदासपुर में भी अब तक बुखार से तीन मौत हो चुकी हैं। दगडोली में सोमवती पत्नी सोमदास तथा विक्की पुत्र रमेश की बुखार से मौत हो गई। क्षेत्र में डेंगू, चिकिनगुनिया, टायफायड आदि बुखारों ने कहर बरपा रखा है।
वर्जन
जहां भी बुखार से मौत बताई जा रही है वहां पर टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप भी गांव-गांव लगाए जा रहे हैं। मौत किस वजह से हो रही है उसकी जांच की जाएगी।
-डॉ संजीव मांगलिक, सीएमओ
