ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरछात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में चार पकड़े

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में चार पकड़े

एक बार फिर से शोहदे सिर उठाने लगे है, जिसके चलते लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। जबकि दो अन्य अश्लील...

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में चार पकड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 21 Jan 2023 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। जबकि दो अन्य अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में पहले भी पकड़े जा चुके है।

पिछले कुछ दिनों से लड़कियों और महिलाओं से बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस भी मुस्तैद हो गई हैं। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के अनुसार कुछ युवक शोभित विवि चौराहे पर आने जाने वाली छात्राओं, महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। सूचना पर एंटी रोमियों स्कवाड प्रभारी एसआई वर्षा तोमर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने पुलिस को देख भागने वाले दो आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और कोतवाली लाकर आरोपियों मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी राजा और गांव दूधला निवासी रहमान के खिलाफ धारा 294 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इससे पूर्व भी लाला किशनचंद डिग्री कालेज के पास से मोहल्ला कुरैशियान निवासी अल्तमश और दानिश को महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस लगातार कमर कसे हुए है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें