Foundation Stone Laid for Renovation of Ancient Bhairav Temple in Saharanpur श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में हॉल व अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFoundation Stone Laid for Renovation of Ancient Bhairav Temple in Saharanpur

श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में हॉल व अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास

Saharanpur News - सहारनपुर में प्राचीन श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर के हॉल और अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास स्थल योजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यकरण कार्य स्वीकृत किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 5 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में हॉल व अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास

सहारनपुर। प्राचीन श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में हॉल व अन्य निर्माण कार्यो का सोमवार को शिलान्यास किया गया। खास बात है कि नगर विधायक राजीव गुम्बर के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पर्यटन विकास स्थल योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यकरण व निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए थे। अम्बाला रोड़ स्थित प्राचीन श्री विश्रामपुरी भैरव मंदिर में प्रबंधक डॉक्टर पन्नालाल शर्मा, विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉक्टर अजय सिंह व महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई के द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे है जिसके अंतर्गत प्राचीन श्री भैरव काली मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य विधि विधान के साथ शुरू हुआ है।

पूजन पंडित योगेश गौनियाल एवं पंडित धर्मानंद द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष ओम सिंह, ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष केके शर्मा, श्याम सुंदर, सुरेंद्र शर्मा, पंडित गोकर्ण दत्त शर्मा, अजय शर्मा, विपिन शर्मा, किशोर शर्मा, योग चुघ, हनी वर्मा, विजय वर्मा, मनुज तायल, संजय कपूर, विजय माहेश्वरी, अजय अग्रवाल, मानवेंद्र भारद्वाज, ओमप्रकाश, हेमंत अरोड़ा, निशांत शर्मा, नीरज गुप्ता, मनीष साहनी सहित आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।